वकीलों ने डेंगू बीमारी को लेकर दिया ज्ञापन 


     
  
      शाहिद सिद्दीकी, आजाद पर जुल्म
कानपुर शहर में डेंगू नामक बीमारी  तेजी से अपना रूप दिखा रही है जिससे आए दिन किसी ना किसी व्यक्ति की इस बीमारी के कारण मृत्यु हो रही है इस बीमारी को  गंभीरता से लेते हुए लेते हुए कानपुर बार एसोसिएशन के वकीलों द्वारा जिला अधिकारी के मौजूद ना होने पर कानपुर एसीएम 3 को अपना ज्ञापन दिया वकीलों ने डेंगू जैसी इस बड़ी बीमारी को लेकर जिलाधिकारी और सीएमओ को जिम्मेदार  ठहराते हुए कहा की  शहर की  गलियों में जगह-जगह  कूड़े का ढेर लगा हुआ है जिसे नगर निगम समय पर नहीं उठाता है और उस कूड़े के ढेर के कारण  यह डेंगू नामक बीमारी आए दिन बड़ा रूप ले रही है और किसी ना किसी की जान का दुश्मन बन रही इस पर जिलाधिकारी और कानपुर सीएमओ चुप्पी साधे हुए हैं एसीएम 3 को ज्ञापन सौंपने के बाद वकीलों ने  आज यह निश्चित किया कि अगर डेंगू जैसी इस बीमारी को जल्द काबू में नहीं किया गया तो हम वकील बंधु सीएमओ का घेराव करेंगे इस मौके पर बार एसोसिएशन के महामंत्री कपिल देव सचान , लॉयर्स एसोसिएशन मंत्री वीर बहादुर सिंह ,अनिल वर्मा पूर्व मंत्री , संजय यादव , अश्विनी यादव , जगत सिंह राजपूत , रवि वर्मा , पंकज राजपूत आदि वकील गण मौजूद रहे ।