कानपुर:-कानपुर पहुँचे प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल।

 


सीएए को लेकर होने वाली शहर में जनसभा की तैयारियों को लेकर की बैठक।


20 जनवरी को शहर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी उसमानपुर में कामर्सियल मैदान में होनी  है जनसभा।


बैठक में सुनील बंसल,प्रदेश सरकार कैबिनेट मंत्री सतीश महाना,कमलारानी वरुण और क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह बैठक में मौजूद।


बर्रा के बाईपास पर एक निजी होटल में आयोजित हो रही बैठक।