_अपर पुलिस महानिदेशक ने थाना बिठूर का किया औचक निरीक्षण_*


_कानपुर-प्रेम प्रकाश, अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर द्वारा जनपद कानपुर नगर थाना बिठूर का औचक निरीक्षण किया गया तथा निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, CCTNS, हवालात भोजनालय,आरक्षी बैरक,थाना परिसर की साफ-सफाई व अभिलेखों के रख-रखाव का अवलोकन कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये_