*अलीगंज पुलिस ने पेश की ईमानदारी की मिशाल, महिला को लौटाया उसका खोया हुआ पर्स -*



लखनऊ-
अलीगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत आज सुबह चौकी गल्ला मंडी अंतर्गत  
क्षेत्र में गश्त कर रहे चौकी प्रभारी गल्ला मंडी नैपाल सिंह व सिपाही जितेंद कुमार ने सीतापुर रोड निकट देवकी नर्सिंग होम के पास के पास एक लावारिस लेडीज पर्स पाया जिसके भीतर मौजूद प्रपत्रों के सहारे 
दोनों पुलिस कर्मियों ने पर्स की वास्तविक मालिक को खोजकर उसे पर्स वापस कर दिया ।


प्राप्त समाचार के अनुसार शनिवार सुबह लगभग 11 बजे थाना अलीगंज के चौकी प्रभारी गल्ला मंडी अपने सिपाही जितेंद कुमार के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे जैसे ही वह सीतापुर रोड स्थित देवकी नर्सिंग होम के पास पंहुचे तो रास्ते मे उन्हें एक लावारिस पर्स पड़ा मिला , पर्स में रखे परिचयपत्र व अन्य दस्तावेज से पता चला कि पर्स सेक्टर - 7 , 566 जानकीपुरम विस्तार निवासी शिमरन भसीन का है पुलिस ने पर्स से मिला मोबाइल नंबर डायल करके शिमरन से पर्स के बारे में पूछा।
 
वह पर्स गुम होने से परेशान थीं। उसने बताया कि आज सुबह वह देवकी नर्सिंग होम में भर्ती अपने एक रिश्तेदार से मिलने आई थी जंहा से वापस लौटते समय रास्ते मे उसका पर्स कंही गिर गया था ।
पुलिस ने शिमरन को फोन करके बुलाया तथा अन्य लोगों की मौजूदगी में पर्स लौटाया। पर्स में रुपये और कई जरूरी कागजात थे। शिमरन ने पर्स पाकर पुलिस की काफी सराहना की और धन्यवाद दिया।