Mohd hashim azad
गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने के सरकार ने अपनी सेना के सहयोग से मुहिम छेड़ रखी है जहां लगातार प्रशासनिक अधिकारी गंगा में मोटर वोटों से सर्वे कर गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने का संकल्प लिए हुए हैं वहीं सेना ने भी अभियान छेड़ रखा है आज वाजिदपुर नाला और एस टी पी नाले के पानी का सैंपल भरकर सेना के जवानों ने गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने के अभियान में अपनी मुहिम छेड़ दी है इसके तहत आज नाले के पानी को बोतल में भरकर 137c। E। T f। गंगा टास्क फोर्स ने गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए पानी के सैंपल को लेकर अधिकारियों के जरिए नमामि गंगे परियोजना के तहत इसे भेज कर कितना दूषित पानी गंगा में जा रहा है उसके तहत ट्रीटमेंट प्लांट से शुद्धीकरण कर गंगा में पानी जाने के लिए प्लांट से पानी छोड़ा जाएगा इस मौके पर *दिगर सिंह*, *बाबू कुमार*, *महेंद्र सिंह*, *संजय कुमार*, *अवधेश कुमार*, इन्होंने गंगा के पानी की जांच के लिए सैंपल भरा और साथ ही आसपास क्षेत्रों से आ रहे गंदगी कूड़े आदि का भी निरीक्षण किया