घर में बढ़ गया है चूहों का आतंक, ऐसे पाएं छुटकारा!* 


 
चूहों को भगाने के कुछ घरेलू उपाय: 
1. चूहों को प्याज की गंध बिलकुल सहन नहीं होती है. घर के हर कोने में प्याज के टुकड़े काटकर रख दें. इसकी तीखी महक से ही चूहे घर छोड़ कर चले जाएंगे


2. चूहे के बिल के पास अपने बालों का एक गुच्छा रह दें. ये उनके लिए जानलेवा साबित होगा. इसे खाकर चूहे दम तोड़ देंगे


3. गोबर भी चूहों का एक बढ़िया इलाज है. चूहे के बिल के पास गोबर की गोलियां बनाकर रख दें. चूहे इसे खाकर मर जाएंगे


4. चूहे तेजपत्ते की महक से बहुत तेजी से आकर्षित होते हैं. लेकिन इसमें जो तत्व पाए जाते हैं वो चूहों के लिए बेहद जहरीले होते हैं और चूहे इसे खाकर दम तोड़ देते हैं


5. चूहे के बिल के पाफ फिटकरी को पीस कर उसका पाउडर रख दें. ऐसा करने से चूहे घर छोड़कर भाग जाएंगे


6. चूहों से छुटकारा पाने के लिए पुदीना भी काफी कारगर है. रुई के फाहे को पुदीने के तेल में भिगोकर रख दें. इसकी महक से ही चूहे घर से दूर भाग जाएंगे


7. चूहे के बिल कर पास पिसी काली मिर्च को पानी में डालकर स्प्रे करें. इससे चूहे भाग जाएंगे