हाईक पर जाकर बच्चों ने जमकर आनंद लिया
निस्वार्थ भावना से समाज की सेवा करना स्काउट का मुख्य उद्देश्य होता है। वर्दी के महत्व, स्काउट के संस्कार व परोपकार पर प्रकाश डालते हुए, स्काउट समाज में भाई चारा व विश्व बंधुत्व का पाठ पढ़ाने वाली संस्था है। भारतीय रेलवे में जाने के लिए स्काउट में आरक्षण का प्रावधान है। वह दिन दूर नहीं जब जी एन के इन्टर कालेज के स्काउट शिक्षक दिलीप कुमार मिश्रा की मेहनत रंग लायेगी। बच्चे प्रदेश में सम्मान पाकर कानपुर व अपने कालेज का नाम रोशन करेगे।यह बात सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त शम्भू नाथ ने जी एन के इन्टर कालेज में द्वितीय सोपान के तीन दिवसीय समापन समारोह के प्रशिक्षण के दौरान कही,उन्होंने यह भी कहा कि स्काउट देश भक्ति, बहादुर, फुर्तीले, बुद्धिमान नवयुवकों को विकास का रास्ता दिखाता है। विशिष्ट अतिथि जिला संगठन आयुक्त एस एन शर्मा ने कहा कि स्कार्फ़ में गांठ लगाने का मतलब होता है, हमें रोज एक भलाई का काम करना चाहिए।
संगठन आयुक्त सर्वेश तिवारी ने कहा कि स्काउटिग किसी भी व्यक्ति के छिपे गुणों को उभारने का काम स्काउट शिक्षक करता है । बच्चों के जीवन में नवीन चेतना का संचार कर करता है। विधालय के प्रबंधक वरूण मेहरोत्रा ने कहा कि स्काउट से बच्चों में आत्मविश्वास व दूसरो की सेवा करना का भाव उत्पन्न होता है। समाज की सेवा करना स्काउट सीखाता है, माना कि स्काउट से सर्विस नही मिलती है, लेकिन स्काउट से अनुशासन, परिश्रम, लेकिन ईमानदारी व लगन की भावना जरूर आ जाती है। स्काउट की ट्रेनिंग कौशल कुमार विश्वकर्मा ने दी। विधालय के प्रधानाचार्य अवधेश कटियार ने कहा कि जी एन के इन्टर कालेज के बच्चे बहुत ही मेहनत, लगन, निष्ठा व ईमानदारी से स्काउट का प्रशिक्षण ले रहे हैं, वह दिन दूर नहीं जब जी एन के इन्टर कालेज के बच्चे राज्यपाल व राष्ट्रपति के द्वारा हस्ता्क्षरित शारटीफिकेट प्राप्त करेंगे, उस समय हमको अपने स्काउट शिक्षक दिलीप कुमार मिश्रा व बच्चों पर गर्व महसूस होगा। समारोह की शुरुआत सर्व धर्म प्रार्थना सभा से हुई, उसके बाद बच्चों ने स्काउट प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झंडा गीत, वीपी 6 का प्रशिक्षण लिया। बच्चों ने हाईक पर जाकर जमकर आनंद उठाया। स्काउट के छात्र दया कर दान भक्ति का से आये अतिथियों व विशिष्ट अतिथियों को ताली बजाने पर मजबूर किया ।स्काउट छात्र कृष्ण समुद्रे व आर्यन धूसिया ने देश भक्ति गीत एे वतन वतन तू आजाद रहेगा पर आये अतिथियों को ताली बजाने पर मजबूर किया । द्वितीय सोपान के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में जी एन के इन्टर कालेज के 16 बच्चों ने शिरकत किया ।मंच का संचालन श्री नारायण मिश्रा ने किया। इस समारोह में आये मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न वरूण मेहरोत्रा व दिलीप कुमार मिश्रा ने दिया व विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिह्न आर सी मिश्रा ने दिया। प्रमुख रूप से जी एन के इन्टर कालेज के प्रबंधक वरूण मेहरोत्रा, कौशल कुमार विश्वकर्मा, स्काउट शिक्षक दिलीप कुमार मिश्रा, एन सी सी अफसर कृष्ण मोहन शुक्ला, क्रीड़ा अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह यादव, आर सी मिश्रा, राजेन्द्र पाल, आलोक पाण्डेय, दिलीप कुमार, भगवत जोशी, शिवेन्द्र सिंह भदौरिया, अशोक शुक्ला, राजीव शुक्ला, गगन कटियार, टिकल बाबू, दीप शिखा चौहान आदि शिक्षक व शिक्षिकाओं मौजूद रहे।
दिलीप कुमार मिश्रा
स्काउट शिक्षक
जी एन के इन्टर कालेज
सिविल लाइंस
कानपुर
मोबाइल फोन
9026303020