कानपुर रामा डेन्टल अस्पताल ।

बडी खबर,


कानपुर रामा डेन्टल अस्पताल ।


ठाकुरपुर जिला कन्नौज के एक व्यक्ति अपने चार दिन के बच्चे को रामा डेन्टल कानपुर मे 8-12-2019 को साम चार बीमारी के चलते एडमिट कराया जो कल 9-12- को expire हो गया।जब म्रतक बच्चे को परिजनो ने मांगा तो बच्चे को न देकर उसे ICU मे रख दिया। और बीस हजार रुपये की मांग करने लगे।अब स्थित यह हॆ अस्पताल का डा,कह रहा कि यही हमारा धन्धा हॆ हम पॆसे लेकर ही बच्चे को देगें।जब परिजनों ने कहा कि इस तरह क्यो लूट रहे हम गरीबों को तो डा,कह रहा कि गरीब पॆदा ही क्यो हुए। स्थित भयावह हैं।
परिजन परेशान fir करना उनके पास एक ही विकल्प ।