मिल्लत सोसाइटी फार एजुकेशन ने लगाया बच्चों का मेला 

 



        , शाहिद सिद्दीकी , आजाद पर जुल्म
 कानपुर मिल्लत सोसायटी फॉर एजुकेशन द्वारा संचालित सिटी पब्लिक स्कूल   हुमायूं  बाग़ चमनगंज मैं साइंस एग्जिबिशन व बाल मेले का आयोजन किया गया बच्चों ने तरह-तरह के मॉडल्स बनाएं मॉडलों में विंडमिल वोल्कानो स्वच्छ व सुंदर कानपुर पोलूशन हटाओ देश बचाओ बिजली की बचत करो आदि  मॉडल द्वारा अभिभावकों को जागरूक किया बच्चों ने खाने-पीने के भी तरह-तरह के स्टॉल लगाए गोलगप्पे आलू की टिकिया बिरयानी चाऊमीन के स्टालों में बच्चों ने खाने पीने का मजा लिया बच्चों ने संस्कृत कार्यक्रम भी पेश किया कार्यक्रम का उद्घाटन सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी के अध्यक्ष कमल कमल तिवारी ने किया उन्होंने कहा इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों की प्रतिभाएं सामने आती हैं वाह वह आगे बढ़ने का हौसला भी सीखने हैं पार्षद शिबू अंसारी ने कहा कि बच्चों ने साइंस के बहुत अच्छे मॉडल बनाएं आगे चलकर यह बच्चे देश का नाम रोशन करेंगे कार्यक्रम का संचालन  किड्स विला प्री स्कूल की प्रधानाचार्य  सबा तबस्सुम में किया इस अवसर पर सिटी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ शमा खान  शहाब खांशहजाद खान   मिल्लत सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ शाहनवाज आदिल जफर फैजान  नौशाबा खान   शाज़िन फातमा नूरा अफशा  शारिक समरीन मंतशा सदफ  अफसाना आदि लोग उपस्थित थे