अमीनाबाद संघर्ष समिति ने विरोध करते हुए सभी दुकानो पर लगाए ताले।
अमीनाबाद, नजीराबाद की सभी दुकाने रविवार को रही बन्द
ऑनलाइन विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों के विरोध में दोपहर 1 बजे तक सभी दुकाने की बन्द
सुरेश छाबलानी, मुमताज आलम ने अमीनाबाद परिक्षेत्र के सभी व्यापारीयो का ह्रदय से आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद किया