सीएम योगी आदित्यनाथ ने जेल मुख्यालय के कमांड सेंटर की वीडियो वाल का लोकार्पण किया...

 


डीजी जेल आनंद कुमार का बयान



71 जेलों में लगे 2750 कैमरों की  सीधी मोनिटरिंग कमांड सेंटर से की जा रही है



जेलों में तकनीकी का विकास किया गया है



जेलों में मौजूदा समय में 100 फीसदी मोबाइल फोन प्रतिबंधित है



जेलों के अधिकारी और कर्मचारी भी जेलों के प्रतिबंधित एरिया में फोन नही ले जा सकेंगे



जेलों में उच्च तकनीकी की वीडियो कांफ्रेंसिंग की सुविधा उपलब्ध है



जेल मेन्युअल का पालन किया जा रहा है



जेलों में अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।