लखनऊ
विधान सभा पर हरिनाम वर्मा मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में रात को गन्ना व धान की होली जलाने जा रहे किसानों को प्रसाशन व पुलिस ने रात 1 बजे से
किसान भवन नौबस्ता कला देवा रोड चिनहट में किया नज़र बंद
सभी किसान विधान सभा जाने पर अड़े
मौके पर उपजिलाधिकारी सदर, सीओ गोमती नगर, इंस्पेक्टर चिनहट सहित भारी पुलिस बल मौजूद
भाकियू के मंडल अध्यक्ष हरिनाम वर्मा के नेतृत्व में किसानों ने देवा रोड जाम करके गन्ना और धान की होली जलाई