आंतक का पर्याय कुख्यात अपराधी शाहिद पिच्चा का साथी यूसुफ चढ़ा बेकनगंज पुलिस के हत्थे*


कानपुर एस एस पी अनन्त देव तिवारी द्वारा चलाये जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान में चमनगंज निवासी आतंक का पर्याय अपराधी शाहिद पिच्चा का साथी यूसुफ पुत्र वाहिद अली नाजिर बाग निवासी को सोमवार को बेकनगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया यूसुफ के पास से पुलिस को एक 315 बोर का तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ है 


प्राप्त जानकारी के अनुसार यूसुफ ने विगत महीनों पहले चमनगंज थाना क्षेत्र में प्रशासन द्वारा लगाई गई टॉप10 की होर्डिंग फाड़ी थी और यूसुफ कैमरे में कैद हो गया था कल यूसुफ की गिरफ्तार की सूचना प्राप्त ही लोगो ने यूसुफ की होर्डिंग फाड़ते हुए वीडियो वायरल करने लगे 
और बेकनगंज में भी बेकरी व्यवसायी से शाहिद पिचचे के साथ यूसुफ असलहा लेकर दो लाख रुपये की रंगदारी मांगने गया था जिसके पश्चात बेकरी व्यवसायी ने थाना कर्नलगंज में शाहिद पिचचे यूसुफ और सुफियान मिर्जा पर रंगदारी जैसी गम्भीर धराओं में मुकदमा दर्ज कराया था 
आज बुधवार को बेकनगंज पुलिस ने वैधानिक कार्यवाही करते हुए युसुफ को जेल भेज दिया है


*गिरफ्तार करने वाली टीम*
प्रभारी निरीक्षक
नवाब अहमद
बेकनगंज बीट चौकी प्रभारी अरुण कुमार यादव
हेड कांस्टेबल
 मो. सालिम