कन्नौज में हुए बस हादसे में घायलों को अस्पताल में देखने पहुंचे सपा अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

कन्नौज। कन्नौज में हुए बस हादसे में घायलों को अस्पताल में देखने पहुंचे सपा अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव डाॅक्टर पर भड़क गए और उससे बाहर जाने को कहा।            अखिलेश यादव घायलों व उनके परिजनों से हादसे के बारे में जानकारी ले रहे थे तभी डाॅक्टर के हताहतों की संख्या के बारे में बोलने पर पूर्व मुख्यमंत्री भड़क गए और कहा कि तुम न बोलो, तुम आरएसएस भाजपा के आदमी हो सकते हो। यहां से हटो चलो बाहर भागो। 


 भाजपा प्रवक्ता मनीष एवं प्रदेश के मंत्री श्रीकांत ने पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा डाॅक्टर का अपमान किए जाने की निंदा की है।