मैनेजर्स असोसिएशन ऑफ स्कूल एंड मदरसा एवं ह्यूमन काइंड वेलफेयर संस्था द्वारा कम्बल वित्रण।*


कानपुर में कड़ाके की ठंड को देखते हुए मैनेजर्स असोसिएशन ऑफ स्कूल एंड मदरसा एवं ह्यूमन काइंड वेलफेयर संस्था द्वारा संयुक्त रूप से देर रात्रि ज़रूरतमंद लोगों को कम्बल वित्रित किया गया।कार्येक्रम का संयोजन मैनेजर्स असोसिएशन के संस्थापक सदस्य सय्यद अबरार अली द्वारा किया गया। साथ ही जरूरतमंदो तक आगे भी व्यवस्था पहुँचने का प्रण लिया गया। इस अवसर पर मैनेजर्स असोसिएशन एवं ह्यूमन काइंड वेलफेयर के सभी सदस्य उपस्थित रहे।