*_कानपुर:-_* _गोविन्द नगर थाना अन्तर्गत दादा नगर फैक्ट्री एरिया चौकी छेत्र मे स्थित प्रकाश विध्या मंदिर स्कूल समीप झांसी रेलवे लाइन मे तकरीबन 60 वर्षीय अज्ञात बुजुर्ग ने ट्रेन कि पटरी मे लेटकर दी अपनी जान_
_राहगीरों द्वारा पुलिस को दी गयी सूचना_
_सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले कि जांचकर पता लगाया कि बुजुर्ग रेलवे ट्रैक मे बैठा था उसी दौरान ट्रैक मे सामने से ट्रेन आ गयी जिसे देख वहाँ मौजूद लोगो ने ट्रेन आता देख उस बुजुर्ग को काफी आवाजे भी लगाई पर बुजुर्ग ने किसी कि एक ना सुनी और ट्रैक पर लेट गया और ट्रेन उसे काटते हुऐ उसके ऊपर से निकल गयी जिससे बुजुर्ग कि मौके पर ही मौत हो गयी_
_पुलिस ने वहाँ से आ-जा रहे लोगो को मृतक बुजुर्ग का चेहरा दिखाकर लोगो से बुजुर्ग कि पहचान कराने कि कोशिश कि जिसकी कोई पहचान ना हो सकी जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी पहुंचाया_
_मृतक कि अभी तक कोई पहचान नही हो पायी है अगर किसी भी थाना या व्यक्ती को मृतक के सम्बन्ध मे कोई भी जानकारी मिले तो मोबाइल नम्बर पर सूचित करे_
📞 *_मोo.नo-_* _9454403726, 9454409291_